ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा अटैक की बरसी पर राहुल के 3 सवाल, हमले से किसको फायदा हुआ?

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था,

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे हैं. राहुल ने पूछा है कि आखिर उस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ? हमले की जांच का नतीजा क्या निकला और सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें 14 फरवरी को पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. काफिले में 78 व्हीकल्स थे, जिनमें 2,500 जवान मौजूद थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आरडीएक्स से लैस एक गाड़ी CRPF के काफिले से टकरा गई. इस धमाके ने जवानों की जान ले ली.

पुलवामा हमले के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर सवाल भी उठाए थे कि आखिर कैसे एक साथ इतने सैनिकों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित बालाकोट के पास आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर पर बमबारी की थी. अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने उनकी योजना को फेल कर दिया था.

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बालाकोट का क्रेडिट लेते हुए इस चुनावी मुद्दा बनाया था. बीजेपी को चुनाव में बहुमत के साथ जीत भी मिली थी.

इस आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे . शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं. देश इन शहीदों को याद कर रहा है.

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले की पहली बरसी आज, देश कर रहा है शहीदों को सलाम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×