कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के अंतिम दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के नए उदय और उदभव की राह बताई. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस अभी केवल किसे पद मिलेगा, इस तरह के आंतरिक मामलों पर होता है. हमें बाहरी मुद्दों पर जाना होगा. देश के लोगों के बीच जाना होगा. हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए. जो हमारा जनता के साथ पहले होता था, हमारा जनता से कनेक्शन टूटा है, वह हमें वापस बनाना पड़ेगा. शॉर्टकट से नहीं पसीना बहाकर धरातल पर काम करना होगा तभी वापस जनता से जुड़ पाएंगे. यही हमारा डीएनए है, क्योंकि कांग्रेस संगठन जनता से बना है. आगामी अक्टूबर माह में पार्टी जनता के बीच जाएगी, यात्रा करेगी. जो जनता के साथ रिश्ता है, उसे फिर से मजबूत करेंगे.
बीजेपी में दलितों के लिए कोई जगह नहीं - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी से हमारी पार्टी में आए कई नेताओं ने मुझे बताया कि वहां दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. वहां यह बताया जाता है कि क्या बोलना है और क्या नहीं. बीजेपी में दलित समाज का अपमान होता है. हम कांग्रेस में बातचीत का मौका देते हैं. हम हर दिन यह काम करते हैं. इसके पीछे एक कारण है. कांग्रेस के डीएनए में इस देश के लोगों से बातचीत करना है. भले ही वह किसी भी जाति, धर्म और जगह के हों
उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करने वाली रीढ़ की हड्डी को मोदी और बीजेपी ने तोड़ दिया. नोटबंदी और जीएसटी लागू करके इसका फायदा दो-तीन उद्योगपतियों को देकर सरकार ने युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया. आने वाले समय में देश का युवा रोजगार नहीं पा सकेगा. महंगाई की वजह से रोजगार नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन वॉर के परिणाम से बेरोजगारी बढे़गी
चिंतन शिविर के अंतिम दिन कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संगठन में किए जाने वाले नए बदलावों को मंजूरी दी गई. राजनीति से जुड़ी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर एक परिवार से एक ही व्यक्ति के टिकट फाॅर्मूले को मंजूरी दी गई है. परिवार के दूसरे नेता को तभी टिकट मिलेगा, जब वह पांच साल से संगठन में सक्रिय हो. बिना संगठन में काम किए दूसरे सदस्य को टिकट नहीं मिलेगा. पांच साल पदों पर रहने के बाद तीन साल का कूलिंग पीरियड में रहना होगा. तीन साल बाहर रहने के बाद ही पद मिलेगा. इस सिफारिश को सीडब्ल्यूसी में मंजूर कर लिया.
"देश में आग लगने वाली है"
राहुल गांधी ने कहा कि देश में आग लगने वाली है. मैंने आपको कोविड से पहले चेताया था, फिर कह रहा हूं. ये देश के इंस्टीट्यूशन्स काे तोड़ रहे हैं. ये जितना संस्थानों को खत्म करेंगे उतनी ही आग लगेगी. यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश में यह आग नहीं लगने दें. यह हमारे नेता- कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है. इस देश मेें ऐसा कोई धर्म, जाति, व्यक्ति नहीं है जो यह कह दे कि उसने कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर दिए हो. कांग्रेस सबकी पार्टी है.
इनपुट -पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)