ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में होगी "अमर जवान ज्योति" की स्थापना,राहुल गांधी रखेंगे नींव: CM बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी. जानें क्या बोले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर जानकारी दी है.

बता दें हाल में केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति(Amar Jawan Jyoti) को नेशनल वॉर मेमोरियल में विलीन कर दिया था. इसके बाद विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM भूपेश बघेल ने दी जानकारी

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया - "हमारे शहीदों की वीर गाथाए हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं. देश के लिए न लड़ने वाले ये सब नहीं समझेंगे. माननीय राहुल गांधी जी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति” की नींव रखेंगे.भारत माता के सपूतों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी."

विपक्ष ने की थी कड़ी आलोचना

केंद्र सरकार ने दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति को हाल ही में नेशनल वॉर मेमोरियल में शिप्ट किया है. इसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी. सरकार के इस कदम पर कांग्रेस ने कहा था कि सरकार इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही हैं.और इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें, अमर जवान ज्योति की स्थापना 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे. इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और जीत के बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×