ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल रोको अभियान के बाद राकेश टिकैत- 'मंत्री के इस्तीफे तक जारी रहेगा प्रदर्शन'

Lakhimpur Kheri |संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा अगर अजय मिश्र का इस्तीफा नहीं होता तो आंदोलन को और तेज करेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों द्वारा किए गए रेल रोको आंदोलन को कामयाब बताया.

इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि, वो अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) का इस्तीफा दिलवाकर ही मानेंगे. क्योंकि जब तक अजय मिश्रा मंत्री रहेंगे वो जांच को प्रभावित करने का काम करेंगे.

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri) मामले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को 6 घंटे तक रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था जिसका देश भर में मिला जुला असर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त किसान मोर्चे का दावा 290 से अधिक ट्रेन हुईं प्रभावित

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने दावा किया कि रेल रोको आंदोलन में 290 से अधिक ट्रेनें कथित तौर पर प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

इसके अलावा यूपी पुलिस ने किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया. वहीं मध्य प्रदेश में पुलिस ने कई जगहों जैसे गुना, ग्वालियर, रीवा, बामनिया (झाबुआ) और अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. तेलंगाना के काचीगुडा (हैदराबाद) में भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.

किसान मोर्चा द्वारा बताया गया कि, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना आदि से रेल रोको आंदोलन के सफल होने की खबरें मिलीं.

रेलवे ने कहा- सभी रूट की सेवाएं शुरू

उत्तर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जितनी जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं, वह अब सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं.

आंदोलन के बाद किसान रेलवे पटरियों से हट गए और अपने-अपने गंतव्य स्थानों की ओर चल दिए. संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर भारत भर में सैकड़ों स्थानों पर, प्रदर्शनकारी किसानों ने करीब छह घंटे के लिए रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्मों पर आंदोलन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की अपनी मांग पुरजोर तौर पर दोहराई.

एसकेएम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर लखीमपुर खीरी नरसंहार में न्याय की मांग पूरी नहीं की गई तो विरोध और तेज किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×