ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड पर राकेश टिकैत ने कहा- यह सरकार की साजिश है

Singhu border पर हुई हत्या को किसानों के आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए- Rakesh Tikait

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार, 17 अक्टूबर को कहा कि सरकार सिंघु बॉर्डर (Singhu border murder) पर हुई लखबीर सिंह की बर्बर हत्या को कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए. इसके अलावा, टिकैत ने यह भी दावा किया कि यह सरकार की एक साजिश है, अब सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थिति और न बिगड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के रिपोर्ट के अनुसार राकेश टिकैत ने बातचीत में कहा कि निहंगों ने किसानों से कहा है कि हत्या एक धार्मिक मामला था.

“उन्होंने (निहंगों) ने कहा है कि यह एक धार्मिक मामला है और सरकार को इसे किसान आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए. हम उनसे बात कर रहे हैं कि फिलहाल उनकी यहां जरूरत नहीं है. सरकार स्थिति खराब कर सकती है. सरकारों द्वारा साजिश को अंजाम दिया गया ”
राकेश टिकैत

राकेश टिकैत की यह टिप्पणी सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले के तीन आरोपियों- नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह को दिन में सोनीपत के एक कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

दूसरी तरफ एक अन्य आरोपी सरबजीत सिंह को सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार,15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियनों ने पहले ही इस हत्याकांड से खुद को दूर कर लिया है. विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे किसान संघों की बॉडी- संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि निहंग और मृतक, दोनों का किसान संगठनों से कोई संबंध नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×