हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RRB Group D Exam 2018: एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी ऐसे पाएं

उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे

Published
भारत
2 min read
RRB Group D Exam 2018: एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी ऐसे पाएं
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB Group D 2018 के एग्जाम 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. पहले लेवल पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए कुछ उम्मीदवारों के एग्जाम की तारीख, सेंटर की लोकेशन और हॉल टिकट जारी हो गया है. बाकी उम्मीदवारों को 13 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

रेलवे RRB Group D लेवल 1 के लिए करीब 63,000 भर्ती कर रहा है. इस ग्रुप में ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन जैसे पद होते हैं. इस एग्जाम के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनका सेलेक्शन सीबीटी और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उम्मीदवार www.rrbbnc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Exam 2018 का ऐसा होगा पैटर्न

ग्रुप डी के पदों पर सिलेक्शन के लिए दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). सीबीटी पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनको हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे. ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30%, एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% रखे गए हैं.

ये एग्जाम केवल क्वालिफाइंग होंगे, जिसमें मिले नंबरों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण यानी पीईटी में भेजेगा. सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई नंबर काटे जायेंगे. सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

RRB Group D के एग्जाम में सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे. पहले चरण के एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी. सफलतापूर्वक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को दूसरे चरण में पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. इसकी तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NEET, JEE और NET का एग्जाम CBSE नहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×