ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा एयरपोर्ट पर दिखे रेलवे स्टेशन जैसे हालात,इंटरनेट यूजर्स भड़के

सोशल मीडिया पर गोवा एयरपोर्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर गोवा एयरपोर्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के पास कुछ यात्री जमीन पर सोते दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर वायरल होने और इंटरनेट यूजर्स के इस पर भड़कने के बाद प्रशासन ने निर्देश दिया है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गोवा एयरपोर्ट नौसेना के आईएनएस हंसा अड्डे का हिस्सा है, जहां मिग 29-के समेत कई दूसरे लड़ाकू विमान रखे जाते हैं.

वायरल हुई तस्वीर रविवार रात की बताई जा रही है. इसमें गोवा पहुंचे यात्री एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के पास सोते दिख रहे हैं. यात्रियों के पास में ही उनके चप्पल-जूते भी बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस तस्वीर के जरिए गोवा एयरपोर्ट के नजारे को रेलवे स्टेशन जैसा बताया जा रहा है.

गोवा में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत समेत कई इंटरनेट यूजर्स ने राज्य के एयरपोर्ट के इन हालात को लेकर चिंता जाहिर की है. कामत ने ट्वीट कर कहा, ''गोवा एयरपोर्ट का नजारा. क्या हमें गोवा में ऐसे घटिया पर्यटकों की जरूरत है. गोवा एयरपोर्ट के अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. हमें ऐसे बेकार लोगों की गोवा में जरूरत नहीं है. हमें अच्छे पर्यटक चाहिए जो आएं, समय बिताएं, गोवा और उसकी खूबसूरती का लुत्फ लें. गोवा ब्रांड के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता.”

इस मामले पर गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×