ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरलाइंस और होटलों की तरह रेलवे भी देगी टिकट पर छूट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को फ्लेक्सी किराये में पूरी तरह से सुधार करने के संकेत दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे भी अब होटलों और एयरलाइंस कंपनियों की तर्ज पर टिकट बुकिंग पर छूट देने की तैयारी में है. इसके तहत अगर ट्रेन में सीट उपलब्ध है, तो रेलवे एयरलाइंस कंपनियों और होटल की तरह टिकट पर छूट दे सकता है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को फ्लेक्सी किराये में पूरी तरह से सुधार करने के संकेत देते हुए ये बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्री फ्लेक्सी किराये स्कीम की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन करने के बाद कहा, "रेलवे, एयरलाइंस कंपनी और होटलों के डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम को समझ रहा है. हम डायनमिक प्राइसिंग नीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं."

अभी तक हमारा ध्यान कीमतें न बढें, इस पर था लेकिन मैं इससे आगे जाना चाहता हूं. मैं ऐसी संभावना तलाश रहा हूं कि अगर ट्रेन की सीटें नहीं भरें, तो एयरलाइंस कंपनियों की तरह किराये में छूट दी जा सके.
पीयूष गोयल, रेल मंत्री

गोयल ने कहा, "हम इसमें अश्विनी लोहानी की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे.. जैसे होटलों में डायनामिक प्राइसिंग है. सबसे पहले कीमतें कम होती हैं, फिर बाद में कीमतें बढ़ती जाती है और बाद में बचे कुछ कमरों पर 'बुक माइ होटल' और दूसरे वेबसाइटों के जरिए छूट दे दी जाती है."

पीयूष गोयल ने ये सवाल भी उठाया कि फ्लेक्सी किराए केवल रेल टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए ही क्यों थे.

ये भी पढ़ें- रेलवे की एक्सीडेंट रोकने की टेक्नोलॉजी होगी कितनी असरदार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×