राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मुंबई में महारैली कर रहे हैं. इसमें लाखों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. ठाकरे इस रैली के जरिए पार्टी का दायरा मराठा अस्मिता से आगे हिंदुत्व की तरफ ले जा रहे हैं. रैली से ठाकरे बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकरे इस रैली से अपनी पार्टी में नई ताकत फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें विधानसभा में उनकी पार्टी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. उन्हें महज एक सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.
विश्लेषकों का कहना है कि इस रैली से राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर शिफ्ट कर रहे हैं, ताकि शिवसेना की जमीन को भरा जा सके और बीजेपी के साथ पैठ बैठाई जा सके. इसी के तहत वे घुसपैठियों का विरोध कर रहरे हैं. इसे हाल ही में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
रैली का मार्च दोपहर 12 बजे गिरगांव चौपाटी से शुरू होकर आजाद मैदान तक जाएगा. इस रैली के लिए पूरे महाराष्ट्र से लोग आ रहे हैं. रैली में लोगों के लिए भगवा रंग की टी-शर्ट, टोपी और दूसरे पहनने वाले आइटम बनवाए गए हैं.
रैली में आने वाली भारी संख्या के चलते पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. साथ ही कई जगह ट्रैफिक का रूट भी बदला गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है.
पढ़ें ये भी: करतारपुर कॉरिडोर से यात्रा को पासपोर्ट फ्री बना सकता है पाक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)