ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: मुख्यमंत्री ने लंपी त्वचा रोग से निपटने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए

लंपी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता के साथ काम कर रही है- CM कार्यालय

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को मवेशियों में लंपी स्किन रोग को रोकने के लिए दवाएं और टीके खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

सीएम कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि लंपी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता और गंभीरता के साथ काम कर रही है।

इससे पहले भी बिना टेंडर जारी किए जरूरी दवाएं खरीदने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के तहत 30 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव जिलों को लंपी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए दवाओं और टीकों की खरीद के लिए प्रस्तुत किया था, जो कि वर्तमान में पूरे राज्य में फैल रहा है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सीएम की मंजूरी के बाद पशुओं में इस चर्म रोग को फैलने से रोकने के लिए जरूरत के मुताबिक तत्काल टीके और दवाएं खरीदी जा सकती हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×