ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान| गहलोत कैबिनेट में हो सकता है विस्तार, जल्द दिल्ली जाएंगे CM- रिपोर्ट

"सीएम ने कैबिनेट विस्तार के लिए अपना होमवर्क कर लिया है. अब एक फाइनल चर्चा होनी है और फिर घोषणा कर दी जाएगी"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में सत्ताधारी गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल (Cabinet) में जल्द विस्तार हो सकता है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर बातचीत के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कांग्रेस हाईकमान से चर्चा करने दिल्ली जा सकते हैं.

गहलोत के दिल्ली जाने की संभावना अगले हफ्ते है और वहां से लौटने के बाद वो नई नियुक्तियों की घोषणा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही राजस्थान की दो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने अशोक गहलोत का फोकस कैबिनेट के विस्तार और लंबे वक्त से पेडिंग नियुक्तियों पर शिफ्ट किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गहलोत ने नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार के लिए अपना होमवर्क कर लिया है. अब केवल एक फाइनल चर्चा होनी है और फिर घोषणा कर दी जाएगी. गहलोत आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली जा सकते हैं और उनकी वापसी के साथ ही लिस्ट जारी कर जाएगी.

राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 21 मंत्री हैं, 200 विधानसभा सीटें है. यानि राजस्थान में कुल 30 मंत्री हो सकते हैं.

सूत्रों से यह भी पता चला है कि लगभग 8 से 9 विधायकों को शामिल करने के साथ कैबिनेट विस्तार किए जाने की उम्मीद है, जिसमें मौजूदा कैबिनेट में मामूली फेरबदल भी होगा. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को AICC द्वारा गुजरात और पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, जिससे अफवाहें शुरू हो गई हैं कि उन्हें कैबिनेट से मुक्त किया जा सकता है.

बता दें राजस्थान के प्रभारी अजय माकन पहले ही कह चुके हैं कि विस्तार और संगठनात्मक बदलाव का रोडमैप तैयार किया गया है. केवल गहलोत के अस्वस्थ होने के कारण इसमें देरी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×