ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: CM अशोक गहलोत का विरोधियों पर तंज- "मुझे 15-20 साल कुछ नहीं होगा"

मीडिया को वो लिखना पड़ रहा है जो मोदी और शाह चाहते हैं- गहलोत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 2 अक्टूबर को अपने विरोधियों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि "मेरी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है, अब मुझे 15—20 साल कुछ नहीं होने वाला. कोई दुखी होता है तो होए. इसका मैं कुछ नहीं कर सकता."

एक अभियान की शुरुआत के दौरान गहलोत ने न सिर्फ विपक्षियों पर निशाना साधा बल्कि मीडिया के एक धड़े को भी जमकर आड़े हाथों लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया पर बरसे गहलोत

गांधी जयंती पर "प्रशासन शहरों और गांव के संग" अभियान की शुरुआत करते हुए गहलोत ने कहा कि पंजाब के बाद राजस्थान की बारी ऐसी कहानी गोदी मीडिया की देन है. पंजाब के बाद चंडीगढ़ आता है.

गहलोत ने मीडिया के रवैया पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मीडिया को वो लिखना पड़ रहा है, जो मोदी और शाह चाहते हैं. मीडिया मलिकों को सपने में प्रधानमंत्री मोदी के साथ आईटी, ईडी दिखाई देते हैं, इसलिए उनकी मजबूरी है कि वो ऐसी स्टोरी बनाएं.

"मेरी सरकार पूरे पांच साल चलेगी" - गहलोत

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी लगातार कह रहे हैं कि

"मैं कोरोना के बाद से घर में बंद हूं. उनकी कृपा से तो मैं 34 दिन जैसलमेर में फिरता रहा. लेकिन हमारे विधायकों की कृपा से वो समय निकल गया है. उन्होंने कहा कि अफसरों में भी यही चर्चा रहती है कि सरकार रहेगी या जाएगी. काम-काज सब ठप्प कर रखा है. मैं उनको भी कहना चाहूंगा मेरी सरकार पूरे पांच साल चलेगी."
0

इतना ही नहीं उन्होंने आगे दावा किया कि अगली सरकार भी कांग्रेस की ही होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के 31 महीने के कार्यकाल के 18 महीने कोरोना और लोकसभा आचार संहिता में चले गए हैं.

"13 महीनों में कांग्रेस सरकार ने शानदार काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. इसलिए गुजरात में पूरा मंत्रिमण्डल बदल दिया है. ऐसा पहले कभी नहीं ​हुआ."

गांधी को मानें दिल और मन से

गहलोत ने भाजपा और आरएसएस के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उनकी फितरत में ऐसे संस्कार हैं, इस कारण से उन्होंने गांधी को 60 साल में अपनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि "मैं मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दिल की गहराई से कहना चाहूंगा कि अब जब आपने गांधी को अपना ही लिया है, तो गांधी को दिल और मन से मानेंगे तो देश में धर्म, राष्ट्रवाद और लव जिहाद जैसी समस्याएं अपने—आप ही खत्म हो जाएंगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×