ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: करौली की घटना में 46 लोग गिरफ्तार, CM गहलोत बोले- सख्त कार्रवाई हो

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए करौली पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थितियों का जायजा लिया गया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajsthan) के करौली में शनिवार को जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 7 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. 13 आरोपियों को घटना के संबंध में थाना कोतवाली करौली में दर्ज मामले में और 33 लोगों को कर्फ्यू आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि 7 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस दौरान कई गाड़ियां भी जब्त की हैं.

आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया -

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए करौली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने परिस्थितियों का जायजा लिया और रेंज के अन्य जिलों से आवश्यक पुलिस एवं आरएसी को बुलाकर मौके पर शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया.

आईजी खमेसरा ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल लगाकर हालात पर निगरानी की जा रही है. शहर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया, अभी हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन शहर में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है.

0

मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुचाने वाली घटना होने पर उसमें शामिल तत्वों की पहचान कर पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाए. करौली में हुई घटना कहीं और न हो इसके लिए पुलिस प्रो-एक्टिव होकर शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में ऐहतियाती कदम उठाए. हर थाना स्तर पर हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

उन्होंने सीएलजी की मदद से विभिन्न समुदायों के बीच शांति का माहौल कायम करने और कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.

मामले में जांच करने के लिए बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है. इसमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुजर, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद जसकौर मीणा, सांसद मनोज राजोरिया, सांसद रंजीता कोली, विधायक कन्हैया लाल चौधरी और पूर्व विधायक रामहेत यादव को शामिल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×