ADVERTISEMENTREMOVE AD

REET की दुखद रीत: पेपर लीक पर बदनामी के बाद भी रीट चौथी पारी का प्रश्नपत्र वायरल

इससे पहले साल 2021 के सितंबर में REET लिखित परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आई थी.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी REET एक बार फिर सवालों के घेरे में है. राजस्थान सरकार के चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लाख दावों के बीच REET परीक्षा के चंद घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर चौथी पारी का पेपर वॉयरल होता नजर आया. 23 और 24 जुलाई को कुल 4 पारियों में रीट 2022 की परीक्षा हुई थी, लेकिन चौथी पारी की कथित प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. वहीं एक खास बात ये भी है कि इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को पेपर बाहर नहीं ले जाने की अनुमति थी. ऐसे में पेपर बाहर आना भी परीक्षा को लेकर चौक चाबंद तंत्र की पोल खोलता दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले साल 2021 के सितंबर में राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के लिए REET लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा के समय से पहले ही कुछ लोगों के पास रीट का पेपर वॉट्सअप पर आ गया था. नकल के साथ-साथ परीक्षा से पहले ही पेपर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि लेवल-2 एग्जाम रद्द किया जाएगा और यह परीक्षा बाद में फिर से करवाई जाएगी.

WhatsApp पर पेपर वॉयरल

खबर के मुताबिक जयपुर के कई WhatsApp ग्रुप्स में यह पेपर देखा गया है. पेपर देने वाले अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में इसी तरह का पेपर आने की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ WhatsApp पर पेपर वॉयरल होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन सकते में आ गया है. वायरल पेपर को लेकर परीक्षा के जयपुर जिला नोडल अधिकारी और एडीएम अमृता चौधरी ने कहा की परीक्षा में सुरक्षा को देखते हुए इस बार परीक्षा के बाद पेपर नहीं दिया गया था. वहीं परीक्षा में सेंटर्स पर किसी को भी स्मार्ट फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी. इस तरह पेपर अगर वायरल होता है तो इस मामले में पुलिस और एसओजी को शिकायत दी जाएगी. जांच में सब क्लियर हो जाएगा.

रीट 2022 प्रश्नपत्र की 11 फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही सामाजिक विज्ञान के 42 प्रश्न की लिस्ट भी वायरल हुई है. प्रदेश में 46500 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 परीक्षा हुई थी.

बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला

वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और राज्सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा,

REET चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए? सरकार के मुखिया जी को अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो. आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जांच कराए, अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर तुरन्त कार्रवाई करें.

गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 लेवल 2 का जो पेपर आउट हुआ था उसकी जांच अभी जारी है.

0

नौ जगहों से धरे गए मुन्ना भाई

रीट को लेकर प्रशासन द्वार पहले ही पुख्ता तैयारियों का दावा किया गया था. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच राजस्थान में रीट की चारों पारियों की परीक्षा खत्म हुई लेकिन इसी बीच जयपुर जोधपुर, बीकानेर, और करौली में 9 लोगों को नकल करते हुए और फर्जी परीक्षा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

इनपुट पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें