ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: ईद से पहले माहौल खराब करने की कोशिश, ईदगाह पर फहराया भगवा झंडा

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajsthan) के पाली जिले के सोजत सिटी,धीनावास रोड स्थित ईदगाह पर असामाजिक तत्वों ने शनिवार, 30 अप्रैल की देर रात भगवा झंडा फहरा कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जिसको लेकर मुस्लिम समाज द्वारा भारी विरोध जताया गया है. रविवार सुबह जब लोगों ने ईदगाह पर भगवा झंडा लगा देखा तो मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई और झण्डा उतारकर अपने कब्जे में लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना से संबंधित आरोपी अभी फरार है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वृताधिकारी सोजत डॉ हेमंत कुमार जाखड़ व थाना अधिकारी जसवंत सिंह के सामने विरोध जताया. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उपखंड कार्यालय भी पहुचे, जहां एसडीएम गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया और यह मांग की गई कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस टीम मौके पर तैनात रही.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने स्पेशल अलर्ट के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा पुलिस फोर्स ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया है.

इनपुट -पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×