राजस्थान(Rajasthan) में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए अफसर के घर से 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है. वहीं उसके घर से चार करोड़ नकद और 104 बोतल विदेश शराब जब्त की गई है. राजस्थान बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ को गुरुवार रात राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा थ. उसके लिए अथॉरिटी का एक संविदाकर्मी 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था. छापे के बाद राठौड़ के कई ठिकानों पर सर्चिंग की गई.राठौड़ की लग्जरी लाइफ और ठाट-बाट का इतना शौक था कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी 0007 ले रखा था.
कार्रवाई के बाद CEO ने एसीबी अधिकारियों से कहा- 1 हजार करोड़ का आदमी हूं. तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ लोगे? एसीबी टीम ने CEO के फ्लैट-घर पर सर्च किया. घर से इतना कैश मिला कि नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी. नोट गिनने के लिए 10 मशीनें लगानी पड़ी.
एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि बायोफ्यूल का कारोबार करने वाले एक कारोबारी ने शिकायत की थी. उसका बॉयो फ्यूल व्यापार निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर 15 लाख रुपए मासिक बंधी के रूप में तथा लाईसेंस नवीनीकरण हेतु 5 लाख रुपये, कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है
इनपुट-पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)