राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया को रविवार, 13 अगस्त को उदयपुर (Udaipur) में गोली मार दी गई. यह घटना भूपाल नोबल्स (बीएन) यूनिवर्सिटी में हुई. उनकी कमर में गोली लगी है. फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बीएन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां सलादिया को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसी दौरान फायरिंग की वारदात हुई.
बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने करणी अध्यक्ष पर गोली चला दी, जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. कार्यक्रम में आरोपी भी मौजूद था.
करणी सेना का पूर्व जिलाध्यक्ष था आरोपी
कथित तौर पर आरोपी करणी सेना का पूर्व जिला अध्यक्ष था और दिग्विजय सिंह और भंवर सिंह के बीच मतभेद थे. दिग्विजय सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष थे और चार महीने पहले उन्हें पद से हटा दिया गया था.
उदयपुर पुलिस ने क्या बताया?
उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आपसी विवाद के चलते आरोपी दिग्विजय को जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया था.
उन्होंने बताया कि ''हटाने के बाद उनके बीच विवाद हो गया था. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या इस कृत्य के पीछे कोई अन्य कारण भी है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)