ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्ता वेस्टलैंड केसः आरोपी राजीव सक्सेना को 4 दिन की रिमांड 

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के दूसरे आरोपी राजीव सक्सेना का भी प्रत्यर्पण

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. अगस्ता डील के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद राजीव सक्सेना के प्रत्यर्पण को जांच एजेंसियां बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहीं हैं. सक्सेना को भारत लाते ही कोर्ट के सामने पेश किया गया. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 4 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया है.

राजीव सक्सेना के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दीपक तलवार को भी भारत लाया गया है. दोनों बुधवार देर रात दिल्ली लाए गए. दोनों ईडी की हिरासत में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देर रात लाए गए भारत

भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से पिछले लंबे समय से इन्हें भारत को सौंपे जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद दुबई सरकार ने दोनों आरोपियों के प्रत्यर्पण की इजाजत दी है.

इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए और मामले में सह आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर डील घोटाला मामले में दुबई की एक कंपनी के डायरेक्टर राजीव सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सक्सेना की ओर से दायर अर्जी पर फैसला टाल दिया था.
0

बुधवार सुबह घर से लिया हिरासत में

न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव के हवाले से बताया, राजीव सक्सेना को दुबई स्थित उनके घर से सुबह 9:30 बजे यूएई सिक्यॉरिटी ने हिरासत में लिया. वकीलों ने आरोप लगाया कि प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. सक्सेना को उनके परिवार और वकील से भी मिलने नहीं दिया गया और उन्हें उनकी दवाइयां तक ले जाने की इजाजत नहीं मिली.

सक्सेना को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक प्राइवेट टर्मिनल से एक प्राइवेट जेट में भारत के लिए रवाना किया गया. जब वकीलों की तरफ से दुबई की एजेंसियों से मामले के बारे में बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि सक्सेना फ्लाइट में हैं और अब उसे रोका नहीं जा सकता है. अब आगे की जानकारी उन्हें भारत सरकार से लेनी होगी.

पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने दीपक तलवार के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन पर एक एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है

ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने मनी लॉन्ड्रिंग की. अब सक्सेना और तलवार दोनों को पटियाला कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×