ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

फिर अटका ट्रिपल तलाक बिल, 2 जनवरी को राज्यसभा में दोबारा होगा पेश

लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018) अब राज्यसभा में पेश हुआ है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हंगामे के चलते नहीं हो पाया बिल पास

लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018) सोमवार को राज्यसभा में पेश हुआ, लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा, जिसकी वजह से अब राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वह मौजूदा स्वरूप में इस बिल को पास नहीं होने देगी. वहीं विपक्षी दल इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की भी मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:37 PM , 31 Dec

अब बुधवार को होगी तीन तलाक पर चर्चा

तीन तलाक पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सरकार सोमवार को बिल पास कराने में कामयाब नहीं रही.विपक्षी दल इस बिल में कुछ बदलाव करने की और इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:22 PM , 31 Dec

गुलाम नबी आजाद बोले, सलेक्ट कमिटी में भेजें बिल

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल पर कहा, यह काफी महत्वपूर्ण बिल है, जिसका करोड़ों लोगों की जिंदगी पर अच्छा और बुरा असर होगा. इसीलिए सलेक्ट कमिटी में भेजे बिना इसे पास नहीं किया जा सकता है.

लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018) अब राज्यसभा में पेश हुआ है
2:12 PM , 31 Dec

15 मिनट के लिए राज्यसभा स्थगित

तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है.

2:09 PM , 31 Dec

रविशंकर का आरोप, विपक्ष लगा रहा अड़ंगा

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल को लेकर कहा, विपक्ष इसे लेकर बार-बार अड़ंगा लगा रहा है, विपक्षी सांसद इसे पास नहीं होने देना चाह रहे हैं. जबकि इस बिल से लाखों मुस्लिम महिलाओं का हित जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Dec 2018, 12:11 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×