हंगामे के चलते नहीं हो पाया बिल पास
लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018) सोमवार को राज्यसभा में पेश हुआ, लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा, जिसकी वजह से अब राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वह मौजूदा स्वरूप में इस बिल को पास नहीं होने देगी. वहीं विपक्षी दल इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की भी मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अब बुधवार को होगी तीन तलाक पर चर्चा
तीन तलाक पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सरकार सोमवार को बिल पास कराने में कामयाब नहीं रही.विपक्षी दल इस बिल में कुछ बदलाव करने की और इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग कर रहे हैं.
गुलाम नबी आजाद बोले, सलेक्ट कमिटी में भेजें बिल
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल पर कहा, यह काफी महत्वपूर्ण बिल है, जिसका करोड़ों लोगों की जिंदगी पर अच्छा और बुरा असर होगा. इसीलिए सलेक्ट कमिटी में भेजे बिना इसे पास नहीं किया जा सकता है.
15 मिनट के लिए राज्यसभा स्थगित
तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है.
रविशंकर का आरोप, विपक्ष लगा रहा अड़ंगा
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल को लेकर कहा, विपक्ष इसे लेकर बार-बार अड़ंगा लगा रहा है, विपक्षी सांसद इसे पास नहीं होने देना चाह रहे हैं. जबकि इस बिल से लाखों मुस्लिम महिलाओं का हित जुड़ा हुआ है.