ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति, PM मोदी ने देशवासियों को दी रक्षा बंधन की बधाई

पूरे देश में मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का त्योहार

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज पूरा देश रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी समस्त देशवासियों को राखी के पर्व की बधाई दी है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बधाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, "रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्‍वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों‌ से जोड़ता है. आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्‍प दोहराएं."

“रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”
पीएम मोदी

गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. अमित शाह कोरोना वारयरस पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. अमित शाह ने 2 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी को बधाई दी है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “भाई-बहन के स्नेह और भारतीय संस्कारों का प्रतीक ‘रक्षाबंधन’ के पवित्र त्योहार की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “भाई बहन के रिश्ते के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की देश के सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी देशवासियों में आपसी प्रेम, समरसता, सौहार्द और सद्भाव बना रहे.”

राखी से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों और नाती-पोती की फोटो शेयर कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. अमितभ ने लिखा कि इस दिन भाई हर हालात में अपनी बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×