ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: थम गई स्टार प्रचारकों की रफ्तार, ‘ओखी’ ने लगाई लगाम

हवा की रफ्तार ने गुजरात में स्टार प्रचारकों, नेताओं की धड़ाधड़ चल रही रैलियों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में पहले से ही चुनाव की तूफानी हलचल मची हुई है. और अब दक्षिण में ओखी चक्रवात तबाही मचाने के बाद गुजरात तट की ओर बढ़ चुका है. बुधवार आधी रात इसके दस्तक देने की संभावना है. लेकिन हवा की रफ्तार ने गुजरात में स्टार प्रचारकों, नेताओं की धड़ाधड़ चल रही रैलियों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है.

असर ये है कि इसके चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं को चुनावी राज्य में अपनी रैलियां रद्द करनी पड़ी है. हालांकि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कच्छ में एक रैली को संबोधित किया जबकि मोरबी, ध्रांगधरा और सुरेंद्र नगर में तीन जनसभाएं रद्द कर दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री ने की अपील

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले लोगों की मदद करने की बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की.

मोदी ने ट्वीट किया, गुजरात में ओखी चक्रवात के दस्तक देने के मद्देनजर मैं बीजेपी के गुजरात कार्यकर्ताओं से राज्य भर में लोगों की मदद पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूं. हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को खुद को समर्पित करना चाहिए. और नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहना चाहिए.

गुजरात में कई रैलियां हुई रद्द

बीजेपी के एक बयान के मुताबिक अमरेली के राजुला कस्बे में और भावनगर जिला के महुआ और शिहोर में मंगलवार को होने वाली शाह की चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई.

राहुल ने कच्छ जिले के अंजर में एक रैली की लेकिन मोरबी, ध्रांगधरा और सुरेंद्रनगर में अन्य जनसभाओं को रद्द कर दिया.

बापूनगर से विधायक जागरुपसिंह राजपूत ने बताया कि अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में सुबह से हल्की बारिश होने के चलते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का रोड शो रद्द कर दिया गया.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सूरत में होने वाली रैलियां और संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया.

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और जन विकल्प मोर्चा बनाने वाले शंकरिसंह वाघेला को सौराष्ट्र के जूनागढ़, महुआ और पलीटाना में अपना रोड शो और रैलियां रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात लगातार गुजरात की ओर बढ़ रहा है और अब ये सूरत के पास की तट रेखा से महज 390 किमी दूर अरब सागर में केंद्रित है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इसके उत्तर - उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. जबकि ये धीरे - धीरे कमजोर होता जाएगा और दक्षिण गुजरात और सूरत के पास महाराष्ट्र से लगे तट को पार करेगा.

मौसम विभाग ने ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही है. वहीं, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में छिट-पुट जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×