ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के संसद पहुंचने का सबसे ज्यादा फायदा मोदी को हुआ: गुहा

युवा भारत अब किसी राजवंश की पांचवी पीढ़ी को शासन करते नहीं देखना चाहता: रामचंद्र गुहा

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामचंद्र गुहा का कहना है कि राहुल गांधी का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी को फायदा ही पहुंचाएगा. केरल लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए गुहा ने केरल के लोगों से सवाल पूछा कि उन्होंने राहुल गांधी का चुनाव क्यों किया.

गुहा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एक सभ्य और अच्छे तौर-तरीकों वाले इंसान हैं. उनसे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोई परेशानी नहीं है.

अगर तुम मलयाली लोग राहुल गांधी को 2024 में दोबारा चुनाव जिताते हो, तो तुम लोग सीधे-सीधे नरेंद्र मोदी को फायदा पहुंचा रहे हो. क्योंकि नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वो राहुल गांधी नहीं है. मुझे उनसे व्यक्तिगत तौर पर कोई समस्या नहीं है. लेकिन युवा भारत अब किसी राजवंश की पांचवी पीढ़ी को शासन करने देना नहीं चाहता है.
रामचंद्र गुहा

नरेंद्र मोदी ने खुद को बनाया है. उन्होंने 15 साल तक एक राज्य को चलाया है. उनके पास प्रशासनिक अनुभव है. वह बेहद कड़ी मेहनत करने वाले हैं और वे कभी यूरोप में छुट्टियां मनाने नहीं जाते. मैं पूरी गंभीरता के साथ यह बात कहता हूं.

गुहा ने किया है नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध

बता दें रामचंद्र गुहा उन बुद्धिजीवियों में से एक हैं, जिन्होंने खुलकर नए नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध किया है. बैंगलुरू में एक प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

नए नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है. पहली बार इस कानून के जरिए देश में धर्म के आधार पर नागरिकता दी जा रही है. ऊपर से एनआरसी के साथ इस कानून के जुड़ने की संभावना ने लोगों को और डरा दिया है.

इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदुओं, पारसी, जैन, बौद्ध, क्रिश्चियन और सिखों को नागरिकता देने की शर्तों को आसान किया गया है.

पढ़ें ये भी: निर्भया की मां दोषियों को माफ कर दें: सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×