ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: रामगढ़ लिंचिंग केस में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा

रामगढ़ जिले में 29 जून 2017 को भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड के रामगढ़ जिले में बीफ ले जाने के आरोप में एक शख्‍स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने बुधवार को सजा सुनी दी है. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने बीते 16 मार्च को इन 11 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. उसके खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 

रामगढ़ जिले में 29 जून, 2017 को भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. अलीमुद्दीन मारुति वैन से कहीं जा रहा थे. बाजरटांड गांव में लोगों के एक ग्रुप ने उसे रोका और बेरहमी से हमला कर दिया. उसके वैन को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिसकर्मियों ने अलीमुद्दीन भीड़ से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

अलीमुद्दीन कौन थे?

अलीमुद्दीन का बचपन गरीबी में गुजरा था. उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. इनमें से दो बच्चे जुड़वां हैं. 56 साल के अलीमुद्दीन ने पूरी जिंदगी बच्चों का भविष्य संवारने में लगा दी. वह सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़े थे. उनकी पत्नी मरियम खातून ने बताया कि घर चलाने के लिए उन्होंने वो सारे काम किए, जो उन्हें मिले.

रामगढ़ जिले में 29 जून 2017 को भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी.
अलीमुद्दीन का परिवार
(फोटो: ऐश्‍वर्या एस. अय्यर/The Quint)  

आखिरी बार जब अलीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को जब खुदा हाफिज कहा, तब वह ब्लू जींस, ब्लू शर्ट और ब्राउन जूते पहने हुए थे. अलीमुद्दीन की 23 साल की बेटी समा परवीन ने बताया, ‘अब्बा के पास तीन या चार शर्ट थीं और दो जोड़े पैंट थे. वह उसी से संतुष्ट रहते थे.’

ये भी पढ़ें- रामगढ़ मर्डर केस: करीबियों ने बताया, अलीमुद्दीन ने कैसे मनाई थी ईद

0

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×