ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे 20 जवान शहीद हुए तो चीन में ये संख्या दोगुनी है: रविशंकर

रविशंकर ने पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक डिजिटल रैली संबोधित की

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत-चीन तनाव के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगर हमारे देश ने 20 सैनिकों को खोया है तो चीन में यह संख्या दोगुनी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद प्रसाद ने कहा कि भारत डिजिटल स्ट्राइक भी कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक डिजिटल रैली संबोधित करते हुए प्रसाद ने 2 जुलाई को कहा,

‘‘अब आप केवल दो ‘सी’ सुन सकते हैं- कोरोना वायरस और चाइना. हम समस्याओं को बातचीत के जरिए हल करने और शांति में यकीन रखते हैं, लेकिन अगर कोई भारत पर बुरी नजर डालता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. अगर हमारे 20 जवानों ने अपनी जान का बलिदान दिया तो चीन में यह संख्या दोगुनी है.’’
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

प्रसाद ने कहा, ''भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए, देशवासियों की डिजिटल सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए हमने 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें TikTok भी शामिल है. भारत अपनी सीमाओं पर नजर डालने वालों की आंखों में देखना और देशवासियों को सुरक्षित रखना जानता है, भारत डिजिटल स्ट्राइक भी कर सकता है.''

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘हम बंगाल में अजीब प्रवृत्ति देख रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहले पूछा था कि हम ऐप्स पर पाबंदी क्यों नहीं लगा रहे और अब वे जानना चाहते हैं कि हम ऐप्स पर प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं. यह अजीब है, वे संकट के वक्त सरकार के साथ क्यों नहीं खड़े हो सकते?’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×