ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी पर दिए बयान को वापस लिया

रविशंकर प्रसाद के बयान पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आर्थिक मंदी और फिल्मों की कमाई पर दिए बयान पर हंगामा मचने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है.

रविशंकर प्रसाद ने मुंबई में पत्रकार वार्ता में आर्थिक मंदी की बात को नकारते हुए कहा था कि तीन फिल्मों ने पहले दिन 120 करोड़ रुपये कमा लिए, तो कैसे आर्थिक मंदी की बात मानी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा था,मैं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री था. इसलिए फिल्मों में मेरा लगाव रहा है. 2 अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुई, फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने मुझे बताया, राष्ट्रीय अवकाश (2 अक्टूबर) वाले दिन तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. जब देश में अर्थव्यवस्था अच्छी है, तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपये रिटर्न आता है.

जारी किया प्रेस स्टेटमेंट

रविशंकर ने बयान वापस लेने के लिए प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है. हालांकि इसमें उन्होंने अपने आंकड़ो को सही ठहराया है और अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया.

0

रविशंकर ने प्रेस स्टेटमेंट में लिखा,

कल मुंबई में तीन फिल्मों के 120 करोड़ रुपये की कमाई वाला मेरा स्टेटमेंट तथ्यात्मक तौर पर बिलकुल सही था. मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मैं भारत की फिल्म राजधानी मुंबई में था. हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर बहुत गर्व है जो लाखों लोगों को रोजगार देती है और टैक्स के तौर पर बड़ा योगदान देती है. मैंने आम आमदी के लिए उठाए गए उन कदमों का भी जिक्र किया था, जिन्हें हमारी सरकार ने उठाया है.
रविशंकर प्रसाद

पढ़ें ये भी: मंदी पर रविशंकर को प्रियंका की नसीहत- फिल्मी दुनिया से बाहर निकलिए

कानून मंत्री ने आगे लिखा, ‘मुझे दुख है कि मेरे स्टेटमेंट के एक हिस्से को पूरी तरह मोड़कर संदर्भ से बाहर पेश किया गया. एक संवेदनशील नागरिक होने के नाते मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.’

बता दें रविशंकर प्रसाद के बयान की लोगों ने खूब आलोचना की थी. प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें फिल्मी दुनिया से बाहर आने की सलाह दी थी.

पढ़ें ये भी: हमने कभी नहीं कहा कि सबको सरकारी नौकरी देंगे: रविशंकर प्रसाद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×