ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में डीजल 70 और पेट्रोल 80 रुपए के पार, बनाया नया रिकॉर्ड 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेंबढ़ोतरी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली और कई अन्य शहरों में डीजल के दाम अब तक के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. वहीं पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी से वृद्धि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 69.47 रुपये डीजल

दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ डीजल की कीमत 69.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे उंचा रिकॉर्ड है. वहीं मुंबई में 73.74 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.31 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 73.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेंबढ़ोतरी
26 अगस्त तक की डीजल की कीमतें
दिल्ली में इससे पहले 29 मई को डीजल की कीमत 69.31 रुपये प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी. पिछले 12 दिन में पेट्रोल में 77 पैसे की तेजी देखी गई है, जबकि डीजल की कीमत 74 पैसे बढ़ी है.
0

पेट्रोल भी महंगा

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके बाद कीमत बढ़कर 77.91 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में 80.84 रुपये प्रति लीटर, मुंबई  में 85.33 और चेन्नई में 80.94  रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल पहुंच चुका है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेंबढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेंबढ़ोतरी
(फोटो :PTI)

पिछले साल जून में तेल कंपनियों ने हर महीने की पहली और 16 तारीख को तेल की कीमत में बदलाव करने वाली 15 साल पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया था. उसकी जगह उन्होंने रोजाना कीमतों में बदलाव के तरीके को अपनाया.

जानकारों के मुताबिक, इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है.

पेट्रोल-डीजल GST में आने पर भी नहीं होंगे सस्ते, जानिए वजह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×