ADVERTISEMENTREMOVE AD

REET परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की तारीख तय, 18 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया

यह परीक्षा जुलाई में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी और आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से प्रारम्भ होगी और 18 मई तक आवेदन किये जा सकेंगे. यह परीक्षा जुलाई में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. अब यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है. रीट 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी. रीट की समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि रीट 2021 के लेवल द्वितीय के आवेदकों को रीट 2022 के लेवल द्वितीय के आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा

चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा 23 जुलाई शनिवार और 24 जुलाई रविवार को आयोजित की जानी प्रस्तावित है, परन्तु विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से आगे की तिथियों को भी रखा जा सकता है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetraj2022 पर निर्धारित तिथियों तक ऑन-लाईन भरे जाएंंगे. आवेदन के लिए अनुदेश व प्रपत्र ऊपर वाली वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा. आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/ई-मित्र से जमा करा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए शैक्षणिक अर्हता, पात्रता मापदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम, परीक्षा का स्वरूप, प्रक्रियां आयोजन और अन्य शर्तों सहित विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×