रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक बार फिर नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपने 'जियो रिपब्लिक डे 2018' ऑफर में कई पुराने प्लान को पहले से बेहतर बनाया है.
98 रुपये का रिचार्ज कराकर जियो ग्राहक अब अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी 28 दिनों की वैलेडिटी होगी. 2जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड हो जाएगी.
26 जनवरी 2018 से जियो प्राइम मेंबर के लिए ये प्लान उपलब्ध होगा.
1GB/Day का ऑफर खत्म
जियो ग्राहकों के लिए अब 1 जीबी हर दिन डेटा पाने वाला कोई ऑफर नहीं है. 149 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को अब 1.5जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा. इस तरह ग्राहक महीने भर में कुल 42जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे.
1.5 जीबी डेटा के प्लान
- 349 में 70 दिनों के लिए 1.5जीबी डेटा हर दिन
- 399 में 84 दिनों के लिए 1.5जीबी डेटा हर दिन
- 449 में 91 दिनों के लिए 1.5जीबी डेटा हर दिन
जिन ग्राहकों के लिए 1जीबी डेटा कम पड़ता था, उनके लिए अब 2 जीबी का प्लान हाजिर है. 198, 398, 448 और 498 रुपये का ग्राहक रिचार्ज कराकर क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों तक 2 जीबी डेटा हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी देखिए- वीडियो: कैसे खरीदें जियो फोन? जानें सारे सवालों के जवाब
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)