ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुर्जर आंदोलन: आरक्षण को लेकर रेलवे ट्रैक पर डटे लोग

आरक्षण की मांग के साथ गुर्जर समुदाय के लोग सवाई माधोपुर जिले में रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में आरक्षण की मांग पर गुर्जर समुदाय का आंदोलन रविवार को भी जारी है. यह समुदाय राज्य में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. इसी मांग के साथ गुर्जर समुदाय के लोग सवाई माधोपुर जिले में रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और सवाई माधोपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महापंचायत के बाद शुरू हुआ आंदोलन

गुर्जर संघर्ष समिति (जीएसएस) के सदस्यों ने हाल ही में एक ‘महापंचायत’ बुलाई थी. इसके बाद जीएसएस के सदस्य सवाई माधोपुर के पास मलारना डुंगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया.

गुर्जर आंदोलन पर जीएसएस नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा, “हम अपने समुदाय के लिए उसी तरह 5 फीसदी आरक्षण चाहते हैं, जिस तरह केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है.”

बैंसला ने अपने समुदाय के लोगों के रेल पटरियों पर बैठने को लेकर कहा, ''जब तक कोई फैसला नहीं किया जाता, जब तक हमें 5 फीसदी आरक्षण नहीं मिलता, हम यहीं रहेंगे.''

0

पश्चिमी रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

गुर्जर आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और सवाई माधोपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल 10,11,12,13 और 14 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर के लिए रवाना होगी. वहीं, सवाई माधोपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए यह ट्रेन 10, 11, 12, 13 और 14 फरवरी को शाम 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.

गुर्जर आंदोलन की वजह से शनिवार को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग लगातार दूसरे दिन प्रभावित रहा था. इस रूट पर निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सहित कई अन्य रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई थीं. ऐसे में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×