ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishikesh Receptionist Murder:लड़की के पिता बोले-पैसे नहीं हत्यारों की मौत चाहिए

Uttarakhand के मुख्यमंत्री ने 25 लाख रूपये देने की बात कही है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऋषिकेश (Rishikesh) में 19 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में लड़की के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि 25 लाख देंगे, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर इस जगह आपकी लड़की होती तो आप पर क्या गुजरती. उन्होंने का कि मुझे 25 लाख रूपए नहीं चाहिए, मुझे मेरी लड़की चाहिए या फिर उन दरिंदो को मौत की सजा मिलनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 सितंबर को लापता हुई थी लड़की

18 सितंबर की रात से 19 साल की रिसेप्शनिस्ट लापता थी. इसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ और उसका शव चिला नहर से बरामद किया गया.

लड़की ने 1 सितंबर से वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी. मृतका की नौकरी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

मामले में हुए कई अहम खुलासे

लड़की की हत्या वनंतरा रिजॉर्ट में हुई, यहां के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि कैसे इस रिजॉर्ट में अवैध नशीले पदार्थ की सप्लाई होती थी और इसका सेवन भी होता था. लड़कियों को लेकर भी उन्होंने खुलासा किया कि उनके साथ बदसलूकी की जाती थी.

रिजॉर्ट में काम करने वाले पति-पत्नी ने कुछ दिन पहले ही परेशान होकर नौकरी छोड़ दी थी और उन्होंने ही रिजॉर्ट में हो रहे अवैध कामों का खुलासा किया. दोनों ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पर आरोप लगाया और बताया कि इस रिजॉर्ट में कई अवैध काम चल रहे थे.

0

पोस्टमार्टम में मिले चोट के निशान

लड़की के परिजनों ने 21 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पौड़ी के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 22 सितंबर को यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया. एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और राफ्ट के द्वारा की गई सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम ने चीला पावर हाउस के पास नहर से अंकिता का शव बरामद करके जिला पुलिस को सौंप दिया. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश AIIMS भेजा गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सहायक जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गहरे चोट के निशान पाये गये.

बीजेपी विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा

लड़की का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया. ऋषिकेश के एम्स में मृतका के पोस्टमॉर्टम के दौरान पहुंची यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. यहां लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और विधायक के वापस जाने से नारे लगने लगे. इसी दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बचाकर वहां से हटाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेस्ट हाउस पर प्रशासन का एक्शन

ऋषिकेश हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की किरकिरी होने के बाद उत्तराखंड में बने रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस पर जिला प्रशासन का हंटर चलना शुरू हो गया. मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और इसके बाद रिजॉर्ट पर प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई. जिसके बाद नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×