लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप-सी में कुल 886 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन या सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
लखनऊ रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 2018 ने अकाउंट असिस्टेंट, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट, मेंटेनर आईटीआई, जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर, जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी समेत कई पदों के लिए भर्ती निकाली है.
सेंट्रल रेलवे के तहत जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक के पद के लिए 500 नौकरियां निकली हैं. इस पद के लिए जॉब लोकेशन मुंबई रहेगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी 2 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कुल 386 एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एग्जीक्यूटिव के लिए 28 और नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए 358 पद हैं. जॉब लोकेशन लखनऊ रहेगा और इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
9 अप्रैल से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और 16 अप्रैल को एग्जाम की तारीख तय की गई है.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 60 फीसदी अंको का होना भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- SSC विवाद: इस मुल्क में नौकरी का सपना देखना क्या गुनाह हो गया है?
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)