ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mathura:RSS महानगर प्रचारक के साथ मारपीट के आरोप में 2 दारोगा,6 सिपाहियों पर FIR

आरोप है कि RSS Pracharak द्वारा पुलिस की गाड़ी को साइड ना देने, जिस पर उनका चालान बनाए जाने से विवाद शुरु हुआ था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मथुरा (Matura) महानगर प्रचारक हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar) के साथ गुरुवार को मारपीट के मामले में देर रात दो दारोगा और छह सिपाहियों के खिलाफ डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुदकमा दर्ज किया गया है.

खास बात ये है कि जिस थाने (सुभाषनगर थाना) में आरोपी पुलिसकर्मी तैनात हैं, उसी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को ही आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया था.

पढ़ें ये भी: पटना SSP ने PFI की तुलना RSS से की तो भड़की बीजेपी, मनोज झा बोले-क्या गलत बोला?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें बदायूं के रहने वाले संघ के मथुरा महानगर प्रचारक हरेंद्र कुमार गुरुवार की शाम करगैना पुलिस चौकी के पास से बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान करगैना चौकी पर तैनात दारोगा अंकित कुमार ने हॉर्न देकर साइड मांगी थी. लेकिन, रोड खराब होने की वजह से हरेंद्र अपनी बाइक साइड नहीं कर पाए. जिसके बाद दारोगा ने उन्हें रोक लिया था.

दारोगा बाइक का चालान करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दारोगा ने हरेंद्र की पिटाई कर दी. उन्होंने अपना परिचय भी दारोगा को दिया. बताया कि मां का इलाज कराने बरेली आए हैं लेकिन इसके बाद भी दारोगा के तेवर में कोई कमी नहीं आई. घटना का पता चलते ही संघ के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी और भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए थे.

इसकी जानकारी होने पर सीओ किला आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर सुभाषनगर सुनील अहलावत भी फोर्स के साथ पहुंच गए. वहां बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.

‌सांसद और विधायक पहुंचे

इस बीच आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा भी थाने पहुंच गए.

इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के सामने बदायूं हाईवे पर बैठकर जाम कर दिया. इस बीच एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया. लेकिन इतने पर भी कार्यकर्ता और बीजेपी नेता नहीं माने.

वह लगातार आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमे की जिद पर अड़े हुए थे. इस मामले में देर रात सर्किट हाउस में बैठक हुई. जिसके बाद दारोगा अंकित कुमार और सुनील भारद्वाज समेत छह सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें ये भी: Mohammed Zubair को मिली कोर्ट से जमानत, फिर भी जेल में रहेंगे- क्यों?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×