ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता सदफ रिहा, प्रियंका बोलीं- झूठ कभी जीत नहीं सकता

प्रियंका ने दोनों की जेल से रिहाई के बाद की तस्वीर भी ट्वीट की है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुये हिसंक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर मंगलवार को जेल से रिहा हो गए. कोर्ट ने दोनों को शनिवार को ही जमानत दे दी थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण उनकी रिहाई रुकी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों की रिहाई के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आंबेडकरवादी चिंतक,पूर्व आईपीएस दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जाफर आज जेल से रिहा हो गए. कोर्ट द्वारा सबूत मांगने पर उत्तर प्रदेश पुलिस बगलें झांकने लगी थी. बीजेपी सरकार ने निर्दोष लोगों और बाबासाहेब की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी असली सोच दिखाई है... मगर झूठ कभी नहीं जीत सकता’’

जेल से रिहा होने के बाद सदफ जाफर ने कहा कि योगी जी की बदौलत जेल जाने और पिटने का डर अब दूर हो गया है.

दोनों के परिवार से मिलने गई थीं प्रियंका गांधी

प्रियंका ने दोनों की जेल से रिहाई के बाद की तस्वीर भी ट्वीट की है. दोनों फूल मालाओं से लदे दिख रहे हैं. सदफ को 19 दिसंबर को जबकि दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सदफ जफर के परिवार से मिलने भी गई थीं. जब उन्हें रोक दिया गया था.

सदफ जफर के परिवार से मिलने से रोके जाने के बाद प्रियंका पूर्व आईपीएस दारापुरी के परिवार से मिलने के लिए गई थीं, लेकिन वहां जाने से भी उन्हें रोका गया. रोके जाने पर प्रियंका टू-व्हीलर पर बैठ कर दारापुरी के घर पहुंची थीं.

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि उन्हें गला दबाकर रोकने की कोशिश की गई. वहीं, यूपी पुलिस इस आरोप से इनकार किया था और इसे एक अफवाह बताया था.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी से बदसलूकी, गला पकड़ना जैसी बातें झूठ: यूपी पुलिस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×