ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुबंई में शरद पवार की पहल पर हो सकती है गैर-BJP मुख्यमंत्रियों की बैठक-संजय राउत

"यहां बेरोजगारी, महंगाई, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी"

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार, 18 अप्रैल को बताया कि देश के गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों की एक बैठक महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में हो सकती है जिसमें देश की राजनीतिक स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि हनुमान जयंती पर दंगे के मामले को लेकर लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना चल रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई अन्य गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने की इच्छा जताई है.

राउत ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, “सीएम उद्धव ठाकरे जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहल करेंगे और जल्द ही मुंबई में सभी गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं का एक सम्मेलन बुलाएंगे. इस बैठक में बेरोजगारी, महंगाई, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और सांप्रदायिक सौहार्द समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी."

वहीं संजय राउत ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि एमएनएस के नेता राज ठाकरे बीजेपी के एजेंडे को चला रहे हैं क्योंकि मुंबई और ठाणे में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. साथ ही उन्होंने लिखा था कि अगर हनुमान जयंती के नाम पर दंगे हुए तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना भी बन रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×