ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया को पटेल की ताकत का एहसास दिलाएगी: पीएम

पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया. पटेल की 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से भी ऊंची है. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचे. इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 15 हजार आदिवासी समुदाय के लोगों को नौकरी मिलेगी. हालांकि, नर्मदा जिला के केवड़िया में स्थानीय आदिवासी संगठनों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का नकारात्मक प्रभाव आदिवासी समुदाय पर पड़ेगा और वो पीएम मोदी का विरोध भी किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:24 AM , 31 Oct

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

पीएम ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति बनाने का देश के ही कुछ लोगों ने विरोध किया. लोग हमारी मुहिम को राजनीति के चश्मे से देखते हैं, महापुरुषों को याद करना अपराध है क्या? महापुरुषों को सम्मान देने पर हमारी आलोचना हो रही है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:13 AM , 31 Oct

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • देश के स्वाभिमान का प्रतीक है ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’
  • ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ हमारी तकनीकी का प्रतीक है
  • ये मूर्ति दुनिया को पटेल के ताकत का एहसास दिलाएगी.
  • आज जब धरती से लेकर आसमान तक सरदार साहब का अभिषेक हो रहा है, तब भारत ने न सिर्फ अपने लिए नया इतिहास रचा है बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का गगनचुंबी आधार भी तैयार किया है.
  • सरदार साहब ने संकल्प न लिया होता, तो आज गीर के शेर को देखने के लिए, सोमनाथ में पूजा करने के लिए और हैदराबाद चार मीनार को देखने के लिए हमें वीजा लेना पड़ा.
  • सरदार साहब का संकल्प न होता, तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सीधी ट्रेन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
  • कुछ लोग हमारी मुहिम को राजनीति के चश्मे से देखते हैं, महापुरुषों को याद करना अपराध है क्या?
  • हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को बांटने की हर तरह की कोशिश का पुरजोर जवाब दें. इसलिए हमें हर तरह से सतर्क रहना है, समाज के तौर पर एकजुट रहना.
10:42 AM , 31 Oct

गुजरात से पीएम मोदी का संबोधन

सरदार पटेल की जयंती 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण करने के बाद पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के बाद देश को मुश्किल परिस्थतियों से बाहर निकाला. सरदार जी ने देश के हर वर्ग के लिए काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल का संकल्प नहीं होता तो आज हमें गिर के शेर देखने के और हैदराबाद का चारमिनार देखने के लिए वीजा लेना पड़ता.

PM Modi unveils ‘Statue of Unity’, touted to be the tallest statue in the world.

Posted by The Quint on Tuesday, October 30, 2018
10:32 AM , 31 Oct

पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Oct 2018, 6:38 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×