ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CJI पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की नौकरी बहाल

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर महिला के आरोप बाद सुप्रीम कोर्ट की इनहाउस जांच कमेटी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगानेवाली महिला कर्मचारी को नौकरी पर बहाल कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने महिला को दोबारा नौकरी पर रखने का आदेश दिया है. महिला कर्मचारी का पिछले दिनों का एरियर भी दे दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद महिला छुट्टी पर गई

‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपने आला सूत्रों के जरिये बताया है कि महिला ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बाद छुट्टी पर चली गई है.

इस मामले में पूर्व जस्टिस गोगोई के खिलाफ इन-हाउस कमेटी ने जांच की थी. कमेटी की ओर से रंजन गोगोई को क्लीन चिट दे दी गई थी. कमेटी में मौजूदा चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस इंदु मल्होत्रा, इंदिरा बनर्जी थे. कमेटी ने माना कि रंजन गोगोई के खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है.

हालांकि महिला जांच कमेटी की कार्यवाही में यह कह कर शामिल नहीं हुई थी कि उसे लीगल रिप्रजेंटेशन की अनुमति नहीं दी गई. जांच के बाद कमेटी ने जो फैसला सुनाया था, उस पर महिला ने निराशा जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला के खिलाफ दर्ज हुआ था आपराधिक मामला

अप्रैल 2019 में इस मामले के सामने आने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट सेक्रेट्री जनरल दफ्तर ने इन आरोपों को इनकार कर दिया. दफ्तर ने इन आरोपों को बिल्कुल झूठा और अपमानजनक करार दिया था. दूसरी ओर महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि उसे नौकरी से निकालने के बाद दिल्ली पुलिस में नौकरी कर रहे उसके पति और देवर को भी निलंबित कर दिया गया था.

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने जून, 2019 में खबर दी थी कि उसके पति और देवर को बहाल कर दिया गया था. मार्च, 2019 में महिला के खिलाफ पैसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में नौकरी देने का वादा करने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×