ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रशेखर आजाद ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा- ‘कल दिल्ली आ रहा हूं’

चंद्रशेखर आजाद को कोर्ट ने दिल्ली आने की इजाजत दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद अब दिल्ली आ सकते हैं. कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ दिल्ली आने की इजाजत दे दी है. कोर्ट से आदेश आते ही चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया है और कहा है कि वो कल दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने इस फैसले को संविधान की जीत बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजाद ने कोर्ट से दिल्ली आने की इजाजत मिलने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वो दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“जय भीम साथियों, माननीय न्यायालय ने मुझे दिल्ली आने की इजाजत दे दी है मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करता हूं, इससे न्यायपालिका में लोगों का विश्वास और बढ़ेगा. यह संविधान की जीत है. मैं कल दिल्ली आ रहा हूं देश को तोड़ने का काम कर रही भाजपा सरकार को हम दिल्ली में सरकार नही बनाने देंगे.”
चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ

तीस हजारी कोर्ट ने आजाद को भले ही दिल्ली आने की इजाजत दे दी है, लेकिन कोर्ट ने आजाद से कहा है कि जब भी वो दिल्ली आएंगे तो DCP (क्राइम) को अपनी यात्रा और शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे.

शर्तों के साथ मिली थी जमानत

दरियागंज हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को कोर्ट ने जेल भेज दिया था. जिसके बाद कई दिनों तक जेल में रहने के बाद कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा था कि चंद्रशेखर 16 फरवरी तक दिल्ली में कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. उन्हें दिल्ली से बाहर रहने को कहा गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने फिर से कोर्ट में याचिका दायर की थी.

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के दरियागंज में हुए प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×