ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैं जासूस नहीं, पाकिस्तान गई तो मार डालेंगे"- सीमा ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

Seema Haider ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने भारत के राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है. सीमा हैदर ने इस याचिका में सचिन मीणा (Sachin Meena) से शादी होने के बाद भारत की नागरिकता देने और भारत में ही रहने देने की मांग की है. सीमा हैदर ने याचिका में अपना नाम सीमा मीणा बताया है. साथ ही अपनी और सचिन की शादी के फोटोग्राफ भी भेजे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पाकिस्तान गई तो मार डालेंगे, जासूस नहीं हूं"

इससे पहले सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे भारत में रहने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

Seema Haider ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है.

अपने कतिथ पति और चार बच्चों के साथ सीमा हैदर की तस्वीर

कैसे हुई थी दोस्ती?

सीमा हैदर, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना से शादी करने के लिए मई में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई. 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय दोनों की दोस्ती हुई थी. इससे पहले पुलिस ने सीमा को नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा ने कहा है कि उसने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है, जबकि मंदिर प्रशासन का कहना है कि वहां शादी नहीं होती है.

सीमा हैदर ने कहा कि “मैं अवैध रूप से इसलिए आई क्योंकि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था. मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी. अगर पाकिस्तान में किसी को पता चल जाता कि मैं भारत जा रही हूं, तो वे मुझे मार डालते. मैं कोई जासूस नहीं हूं.''

Seema Haider ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है.

राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका की प्रति का अंश.

अपनी याचिका में सीमा हैदर ने भारत में रहने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. सीमा हैदर ने अपनी याचिका में लिखा है कि "वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है." इसके साथ ही सीमा हैदर ने इस याचिका में यह भी लिखा है कि उसके पुराने पति गुलाम हैदर ने से उसे ट्रिपल तलाक दे दी है और वह ट्रिपल तलाक की पीड़िता है.

सीमा ने लिखा है कि उसका पति, उसकी और उसके बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठाता था और ना ही उनके साथ रहता था. उसके बच्चों और उसका खर्चा उसके पिता उठाते थे जिनका 2022 में निधन हो गया.

याचिका में ट्रिपल तलाक कानून की तारीफ

दया याचिका में सीमा हैदर ने भारत में बने ट्रिपल तलाक कानून की तारीफ करते हुए लिखा है कि यह यहां की मुस्लिम महिलाएं इसलिए खुश हैं, क्योंकि उन्हें यहां आजादी है. लेकिन, इस्लाम में महिलाओं को डोरमेट की तरह रखा जाता है.

सीमा ने लिखा है कि 2022 में कोविड फैलने के दौरान उसके पिता गुलाम रजा की मौत के बाद उसके भूखे मरने जैसे हालात हो गए थे, उस वक्त सचिन ने ही उसका ध्यान रखा.

Seema Haider ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है.

राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका की प्रति का अंश.

सचिन से अपनी शादी के बारे में बताते हुए सीमा हैदर ने लिखा कि "उसने भारत के वीजा के लिए अप्लाई किया था जो उसे नहीं मिला, इसलिए वह 10 मार्च 2023 को शारजाह होते हुए नेपाल आ गई, जहां उसने अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म अपना लिया और 13 मार्च 2023 को दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली."

सीमा ने लिखा कि शादी के बाद वह नेपाल से वापिस पाकिस्तान चली गई और वहां, जाकर उसने अपने सभी पैतृक संपत्ति बेच दी और अपने चार बच्चों के साथ नेपाल वापिस आ गई. सचिन ने बच्चों को अपनाने का फैसला कर लिया था.

Seema Haider ने अपनी याचिका में लिखा है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है.

राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका की प्रति का अंश.

उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ते ने सीमा, उसके रिश्तेदार, भाई और चाचा के पाकिस्तानी सेना में सेवारत होने के दावों पर दो दिनों तक पूछताछ की थी. सीमा हैदर ने अपनी दया याचिका में पुलिस द्वारा उससे की गई पूछताछ का भी जिक्र करते हुए बताया है कि उससे क्या क्या पूछताछ की गई और उसने क्या क्या दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×