ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलगाववादी नेता सेहराई का जम्मू के अस्पताल में हुआ निधन

सेहराई को कोट बलवाल जेल से अस्पताल लाया गया था जहां वह पिछले साल से नजरबंद थे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत समूह के अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ सेहराई का बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सेहराई को मंगलवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएमसी अस्पताल के सूत्रों ने कहा, वह कई बीमारियों से पीड़ित थे, आज उसका निधन हो गया. वही सूत्रों ने कहा, सेहराई का ऑक्सीजन सैचुरेशन स्तर 65 तक गिर गया था, लेकिन उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) नकारात्मक आया था. आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम का अभी भी इंतजार है.

सेहराई को कोट बलवाल जेल से अस्पताल लाया गया था जहां वह पिछले साल से नजरबंद थे. वह उत्तरी कश्मीर कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके का था.

सेहराई ने ओजोनियन अलगाववादी नेता, सैयद अली शाह गिलानी को अगस्त 2018 में तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष के रूप में कामयाबी दिलाई थी, क्योंकि गिलानी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

0

सेहराई का बेटा, जुनैद सेहराई एक शीर्ष क्रम का उग्रवादी कमांडर था. वह मई 2020 में श्रीनगर के पुराने शहर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×