उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक और महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चेकिंग के नाम पर उनके निजी सचिव की गाड़ी में असलहा रखकर उन्हें फंसाने की कोशिश की. इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और शिवपाल के समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की.
शिवपाल ने क्या कहा?
शिवपाल ने 27 जुलाई की रात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि...
"उत्तर प्रदेश में पुलिस वालों ने अपनी गाड़ी रोककर मेरे सचिव की गाड़ी रुकवाई और दरवाजा खोलने के लिए कहा. इसके बाद पीछे वाली सीट पर असलहा रख दिया. जल्दी ही इस मामले में खुलासा होगा."
शिवपाल ने कहा कि "ये फंसाने की कोशिश है और ये पूरे प्रदेश में हो रहा है. इस तरह से बहुत से निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है."
शिवपाल के आरोपों के साथ ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी देखने को मिला. समर्थकों ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर पुलिस ने भी अपनी ओर से बयान जारी किया है. DCP सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि...
"गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अंकुश शर्मा अपनी चार पहिया वाहन से जा रहे थे. उन्हें शक के आधार पर रोका गया था. इसके बाद उन्हें थाने पर तथ्यों की जांच के लिए लाया गया. जांच के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया."
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर निष्पक्षता के साथ कार्यवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)