ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को रावण, ज्योतिरादित्य को कहा विभीषण 

कल तक महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं. क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये: शिवराज

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को रावण और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं. क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये.

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल आये सिंधिया का स्वागत करने के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘

‘मेरे कमलनाथ, मैंने कहा था कि (हमारे) कार्यकर्ता के आये एक-एक आंसू का हिसाब लूंगा.’’

उन्होंने कमलनाथ पर प्रदेश की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए कहा,

‘‘इसका (मकान, होटल, रिसॉर्ट) तोड़ दो, इसको मिटा दो, तुम्हारे घर का राज है क्या? यदि तुम ठीक से राज करते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते.’’

चौहान ने कहा

‘‘लेकिन आज हम यह संकल्प करते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते, हम चुप नहीं बैठेंगे. हम आराम से नहीं बैठेंगे.’’
0

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये सिंधिया की ओर संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन रावण की लंका अगर पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की तो जरूरत होती है मेरे भाई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘देख लेंगे. एक एक बात का हिसाब लेंगे.’’

साल 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने की ओर इशारा करते हुए चौहान ने कहा,

‘‘15 साल बाद आये हैं तो बहुत अच्छी सरकार चलाएंगे, लेकिन पूरे प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया. विकास के सारे काम ठप कर दिये. केवल एक काम है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कुचल दो. आदिवासियों की जमीन छीनने का काम किया गया, हमारे कार्यकर्ताओं के होटल जला दिये, एफआईआर करो, रासुका लगा दो, होटल, रिसॉर्ट तोड़ दो, प्राथमिकी दर्ज करा दो, बंद करा दो, रासुका लगा दो.’’

कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा सिंधिया को माफिया कहने पर चौहान ने तंज कसते हुए आगे कहा, ‘‘और कल तक तो (सिंधिया को) कहते थे महाराज, महाराज और अब कहते हैं माफिया है.एक दिन में महाराज से माफिया हो गया.’’

उन्होंने कहा कि चारों तरफ इस कांग्रेस सरकार ने आतंक का वातावरण बना कर हमारे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म किया, अन्याय किया, जनता को परेशान किया.

यह भी पढ़ें: BJP के हुए सिंधिया, MP सरकार ने जमीन घोटाले में शुरू की जांच

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×