ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई : 24X7 मॉल, रेस्तरां और दुकानों पर बीजेपी ने उठाए सवाल 

बीजेपी का कहना है कि चौबीस घंटे दुकानें, मॉल, रेस्तरां खुले रहने से आवासीय इलाकों में सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ेगा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई की कुछ जगहों पर चौबीस घंटे मॉल, रेस्तरां, पब और बार खोले रखने के राज्य सरकार के फैसले का बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया है. भले ही सरकार ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का फैसला किया है. लेकिन बीजेपी का कहना है आवासीय इलाकों की शांति भंग हो सकती है. वहां लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. सरकार को इस बारे में अपनी योजना का पूरा खुलासा करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने कहा,आवासीय इलाकों में सुरक्षा को लेकर खतरा

बीजेपी ने कहा है कि आवासीय इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा साबित होने वाले किसी भी पब, मॉल, रेस्तरां या बार को खोले रखने का विरोध होगा. इससे मुंबई पुलिस पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. ऐसी किसी भी योजना का पार्टी की ओर से विरोध होगा. मुंबई विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप आशीष शेलार ने ट्वीट कर सुरक्षा का सवाल उठाया है.

0

सरकार का तर्क, रोजगार में होगा इजाफा

मुंबई में चौबीस घंटे शॉपिंग मॉल, बार, पब और रेस्तरां खोले जाने का फैसला शिवसेना नेता और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की अध्यक्षता में हाल में हुई बैठक में लिया गया था.

सरकार का मानना है इससे मुंबई जैसे चौबीसों घंटे सक्रिय रहने वाले महानगर में लोगों की सुविधा हो सके. इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी से लागू हो जाएगा नया नियम

मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और रेस्तरां और दुकानों को पहले जनवरी के आखिरी दिन से खोलने का इरादा था लेकिन आदित्य ठाकरे ने 26 जनवरी से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया. आदित्य ठाकरे की अध्यक्षता में इस फैसले को लेकर जो बैठक हुई थी उसमें होटलों में विजिटर्स और कस्टमर्स को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया गया था. इस बैठक में शामिल होटल इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि के मुताबिक होटलों मे शराब नहीं परोसी जाएगी. सिर्फ खाना मिलेगा.

जून 2016 में केंद्र सरकार ने एक मॉडल कानून को मंजूरी दी थी जिसके तहत दुकानों, मॉल और सिनेमा हॉल को 24 घंटे खोलने की इजाजत दी गई थी. इस कानून को मंजूरी मिलने के बाद शिवसेना ने दावा किया था कि सरकार ने आदित्य ठाकरे के सुझाव पर इस कानून को पारित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×