ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर विवाद पर बोले CM योगी- बातचीत से समाधान हो, तो अच्छा है

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पांच्यजन्य को दिया पहला इंटरव्यू 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बूचड़खानों पर बैन और राम मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख पत्र पाञ्चजन्य को दिए इंटरव्यू में यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलने, योगी के शासन, बूचड़खाने और राम मंदिर जैसे अहम मुद्दों पर बात की.

राम मंदिर के मुद्दे पर योगी ने इंटरव्यू में कहा कि राम मंदिर विवाद बातचीत से सुलझ जाए तो अच्छा है.

राम मंदिर विवाद का बातचीत से समाधान हो तो अच्छा रहेगा, सरकार को कहीं सहयोग करना है तो उस पर वो सहमत है. हमने दोनों पक्षों से कहा है कि संवाद बनाएं और समाधान का रास्ता निकालें. 
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बीजेपी को बहुमत पर बोले योगी

यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलने और अब योगी ‘राज’ में यूपी के हाल पर सीएम योगी ने कहा, ‘हमें सुशासन लाना है, हम सब एक भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था, गुंडाराज से मुक्त शासन देंगे. मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार जो मार्गदर्शन कर रही है वो हमारे लिए महत्वपूर्ण है.’

जनादेश ने साफ कर दिया कि जातिवाद और तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है. जातिवाद और तुष्टिकरण के नाम पर लोगों को धोखा दिया है और देश को लूटा है. राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने के लिए जो ईमानदारी से प्रयास कर सकते हैं, जनता उसके साथ खड़ी होगी. 
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
0

सात्विक होंगे तो सदाचारी बनेंगेः योगी

सूबे में सरकार बनने के बाद बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में जितने भी बूचड़खाने अवैध हैं उन्हें बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य खराब करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. लाइसेंसधारी बूचड़खानों पर उन्होंने कहा कि निर्दोषों को और लाइसेंसी बूचड़खाना संचालकों को परेशान नहीं किया जाएगा.

कोई शाकाहारी बनेगा तो स्वस्थ रहेगा. इंसान जितना सात्विक रहेगा उतना सदाचारी होगा. हर किसी का स्वाद होता है, मैं किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता. भारत के संविधान ने हर किसी को एक दायरे में आजादी दी है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 6 महीने के भीतर सूबे में कम से कम 5-6 मिलों का शिलान्यास होगा. इसके अलावा आने वाले 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का जितना भी बकाया है उसका भुगतान किया जाएगा.

सड़क और बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सूबे की सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसके अलावा बिजली की दिशा में ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि साल 2019 तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी.

पिछली सरकार के दौरान यूपी में हुए दंगों पर योगी ने कहा कि सत्ता गलत हाथों में थी इसलिए सूबे में दंगे हुए. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास होगा और बीजेपी विकास के दम पर ही साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×