श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar Murder Case) केस में बड़ा खुलासा हुआ है. डीएनए रिपोर्ट (DNA Reort) में पुष्टि हुई है कि दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद किए गए बाल और हड्डियों के सैंपल मृतक श्रद्धा के थे. श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) पर श्रद्धा की हत्या करने और फिर उसके शरीर के 36 टुकड़े करने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनेटिक हैदराबाद से रिपोर्ट मिली है. मित्रीकोन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट ने पुष्टि की कि बाल और हड्डियों के सैंपल श्रद्धा वालकर से मेल खाते हैं.
सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी/लॉ एंड ऑर्डर (जोन II) ने विस्तार से इसके बारे में बताते हुए कहा कि,
एफआईआर नंबर 659/2022, पीएस महरौली में, हड्डियों और बालों (जहां डीएनए नहीं निकाला जा सकता था) को 'डीएनए माइट्रोकॉन्ड्रिअल प्रोफाइलिंग' के लिए सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) हैदराबाद भेजा गया था.
आज उपरोक्त टेस्ट का रिजल्ट प्राप्त हुआ है. मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा उसके पिता और भाई के डीएनए के साथ मेल खाता है जो हड्डी और बालों की पहचान को श्रद्धा वालकर के रूप में स्थापित करता है.
हड्डियों को अब एम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर के शरीर के अंगों की तलाश के दौरान महरौली वन क्षेत्र से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर श्रद्धा का गला घोंटने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने का आरोप है. आफताब को दिल्ली पुलिस ने 19 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था.
श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए हुई थी. बाद में वे 8 मई 2022 को दिल्ली शिफ्ट हो गए और किराए के फ्लैट में रहने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)