पंजाबी सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. उत्तराखंड और पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार, 30 मई को हत्याकांड के सिलसिले में देहरादून से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसकी स्पेशल सेल तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य गैंगस्टर्स से हत्या की साजिश रचने के आरोप में पूछताछ करेगी.
Sidhu Moosewala हत्याकांड: कनाडा से जुड़ रहे तार, तिहाड़ जेल से गयी थी कॉल?
पंजाब के मनसा जिले में मूसेवाला की हत्या के बाद कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा कि इसकी योजना उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर बनाई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर जेल से सालों से वसूली रैकेट चलाने वाला बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ के जेल नंबर 8 में बंद है और अपने गैंग मेंबर के साथ "सक्रिय रूप से" संपर्क में रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि
“हमें संदेह है कि साथ मिलकर काम करने वाले गैंगस्टरों ने जेल के अंदर से हत्या की योजना बनाई थी. गोल्डी बराड़ के साथ हत्या की योजना बनाने और साजिश रचने के लिए तिहाड़ जेल से कनाडा फोन किए गए. ये कॉल आमतौर पर VoIP का उपयोग करके की जाती हैं और इन्हें आसानी से ट्रेस नहीं किया जा सकता है. इसके बाद बराड़ ने पंजाब फोन किया और हत्या के लिए शार्पशूटर का इंतजाम किया. हम मामले की जांच कर रहे हैं"
इसमें एक अन्य गैंगस्टर शाहरुख (28) का नाम भी सामने आ रहा है, जिसे इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और वह अभी तिहाड़ में बंद है. कथित तौर पर इसने ही बिश्नोई के कहने पर कनाडा कॉल लगाया था.
Sidhu Moosewala हत्याकांड: देहरादून से चार गिरफ्तार
उत्तराखंड और पंजाब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार 30 मई को सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में देहरादून के नयागांव इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार हेमकुंड साहिब यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों के बीच एक संदिग्ध छिपा था, जब STF ने उसे गिरफ्तार किया. चारों संदिग्धों को पंजाब लाया गया है.
पंजाब STF को सूचना मिली कि आरोपी देहरादून में हैं, जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड STF से संपर्क किया. नयागांव इलाके में सोमवार दोपहर से ही नाकाबंदी कर दी गई थी. STF की ज्वाइंट टीम ने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे शिमला बाईपास रोड से हेमकुंड साहिब जा रहे थे.
लॉरेंस बिश्नोई को फेक एनकाउंटर का डर, कोर्ट में याचिका खारिज
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट के सामने एक याचिका दायर कर कहा कि उसे डर है कि एक फेक एनकाउंटर में उसे मार दिया जाएगा.
गैंगस्टर ने याचिका में यह भी मांग की कि उसके खिलाफ पंजाब पुलिस या किसी अन्य पुलिस के पेशी वारंट के बारे में कोर्ट को पूर्व सूचना दी जाए और किसी अन्य पुलिस विभाग को उसकी कस्टडी न दी जाए.
हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट ने उसकी इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)