करतारपुर कॉरिडोर पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की टिप्पणी के खिलाफ सिख इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गुप्ता ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर से आतंकवादी देश में आ सकते हैं. इसके बाद कुछ सिख युवाओं ने करतारपुर साहिब से खुद को ‘टेररिस्ट’ बताते हुए इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट की.
कई सिख युवाओं ने करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन किए और अपनी तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में एक लाइन का कमेंट था- टेररिस्ट. किसी में एक छोटी पोस्ट लिखी थी कि वे अब ‘टेररिस्ट’ कहलाने लायक बन गए हैं. यही नहीं डीजीपी के खिलाफ हैश टैग भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया में डीजीपी के खिलाफ गुस्सा
एक सिख एक्टर और फिल्म मेकर ने लिखा कि छह घंटे के भीतर मैं करतारपुर साहिब का दर्शन करके मैं टेररिस्ट बन जाऊंगा. एक और सिख युवक ने करतापुर गुरुद्वारा का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- दिनकर गुप्ता मैं यहां छह घंटे से अधिक वक्त तक रुका.
काफी शेयर हो रहे एक फेसबुक पोस्ट में एक सिख ने लिखा करतारपुर साहब की यात्रा के दौरान उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. बेहद प्यार मिला और सत्कार हुआ. इसने छह घंटे में पाकिस्तान के प्रति उसका नजरिया बदल दिया.
डीजीपी ने अपने बयान में करतारपुर कॉरिडोर को देश की सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया था. उन्होंने कहा था कि करतारपुर में ऐसे लोग है जो बरगलाने की कोशिश कर सकते हैं. करतारपुर में उनकी ऐसी क्षमता है कि अगर आप किसी साधारण शख्स को भी सुबह भेजते है तो शाम तक वह ट्रेंड आतंकी बनकर लौटता है. लोग वहां छह घंटे तक रहते हैं. वहां से फायरिंग रेंज तक ले जाया जा सकता है। वहां आईईडी बनाना सिखाया जा सकता है.
करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते श्रद्धालुओं की आवाजाही पर दिए बयान से विवादों में घिरे पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता रविवार को भी अपनी बात पर कायम रहे कि उनके बयान को गलत समझा गया है. उन्होंने दो ट्वीट कर पंजाब की जनता से माफी भी मांगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)