ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर फैसले के 4 दिन बाद ये हैं घाटी के हालात,10 तस्वीरें

आर्टिकल 370 पर फैसले के चार दिन बाद घाटी में वीरानी का माहौल 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के चार दिन बाद भी घाटी सूनसान है. लोग घरों में बंद है और बाहर सुरक्षा बलों का पहरा है. 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में राष्ट्रपति की मंजूरी वाला प्रस्ताव पास किया था. इससे एक दिन पहले, 4 अगस्त से ही घाटी में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया था, जो अभी तक जारी है.आर्टिकल 370 हटने के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

घाटी में इस माहौल के बीच ग्राउंड जीरो पर मौजूद क्विंट हिंदी के संवाददाता शादाब मोइज़ी ने वहां के हालात को बयां करती ताजा तस्वीरें भेजी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/10
    घाटी में कंटीले तारों को लगाता एक सुरक्षाकर्मीफोटो : शादाब मोइज़ी
  • 02/10
    आर्टिकल 370 पर फैसले के बाद बंद दुकानें फोटो : शादाब मोइज़ी
  • 03/10
    कुछ दुकानें खुली हैं लेकिन संगीनों के साये में फोटो : शादाब मोइज़ी
  • 04/10
    आजादी की मांग फोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 05/10
    घाटी में बसों में सवारियां नहीं हैं फोटो :  शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 06/10
    डल झील के किनारे का इलाका सूनसानफोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 07/10
    डल झील के किनारे शिकारे भी सूने पड़े हैं फोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 08/10
    घाटी में सुरक्षाकर्मियों के लिए पर्याप्त वाहन नहींफोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 09/10
    कर्फ्यू लगने के बाद घरों में बंद लोग फोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
  • 10/10
    डल लेक पर शिकारा चलाते लोगफोटो : शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी
0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×