ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा बार पर दिल्ली में बवाल,कांग्रेस ने पूछा- कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रहीं

कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार, 23 जुलाई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि "कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मेरी बेटी स्टूडेंट है,बार नहीं चलाती

इससे पहले स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और उसके उन आरोपों को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया जिसके अनुसार उनकी बेटी गोवा में एक "अवैध बार" चलाती है. स्मृति ईरानी ने कहा है कि कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल गांधी की “5,000 करोड़ रुपये की लूट” पर मुखर रुख के कारण कॉलेज में पढ़ने वाली मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि उसकी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती है.

ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि "2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. उनकी गलती केवल यह है कि उनकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था"

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी है और कसम खाई कि वह उन्हें फिर से धूल चटा देंगी. आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि "मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगूंगी"

इससे पहले दिन में, कांग्रेस ने मांग की कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त करे और आरोप लगाया कि उनकी बेटी द्वारा गोवा में एक "अवैध बार" चलाया जा रहा था.

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा के अस्सागाव में एक "सिली सोल्स कैफे एंड बार (Silly Souls Cafe And Bar)" नाम से एक पॉश रेस्त्रां चलाती हैं.

आरोप है कि यह रेस्त्रां तब विवादों में घिर गया जब पता चला कि इसके मालिकों ने शराब के लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए एक मृत व्यक्ति के नाम का सहारा लिया है. इस संबंध में वकील एरेज रोड्रिग्ज ने शिकायत की थी. उन्होंने दावा किया कि "फर्जी और गढ़े गए दस्तावेजों के जरिए यह लाइसेंस हासिल किया गया है."

हालांकि स्मृति ईरानी की बेटी कीरत नागरा के वकील ने एक बयान में कहा है कि उनकी मुवक्किल न तो मालिक हैं और न ही सिली सोल्स गोवा नामक रेस्तरां चलाती हैं और उन्हें किसी भी अथॉरिटी से कोई कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है जैसा कि आरोप लगाया गया है.

पढ़ें ये भी: गैस-पेट्रोल की महंगाई: स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता ने फ्लाइट में पूछे सवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें