ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैस-पेट्रोल की महंगाई: स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता ने फ्लाइट में पूछे सवाल

स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा का वीडियो गुवाहाटी के एक फ्लाइट का है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पार्टी (Congress) देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इस बीच महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा को फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मिल गईं. फिर क्या फ्लाइट में ही महंगाई पर चर्चा शुरू हो गई. डिसूज ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जिसमें वो स्मृति ईरानी से रसोई गैस की बढ़ी कीमतों पर सवाल कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो गुवाहाटी के एक फ्लाइट का है. जिसमें कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी से सवाल कर रही हैं. डिसूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गुवाहाटी की फ्लाइट में स्मृति ईरानी जी से सामना हुआ. रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों पर सुनिए उनके जवाब.

महंगाई का ठीकरा, वो किन-किन चीजों पर फोड़ रहीं हैं! जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल! वीडियो के अंशों में जरूर देखिए, मोदी सरकार की सच्चाई!

वीडियो में क्या बात हो रही है?

कांग्रेस नेता डिसूजा ने जो वीडियो शेयर किया है. इसमें वो स्मृति ईरानी से गैस के दाम को लेकर पूछ रही हैं. इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि डिसूजा अभी अपनी बात कह ही रही हैं कि स्मृति ईरानी बीच में ही रोककर कहती हैं कि वो रास्ता छोड़ दें और बाकी लोगों को निकल जाने दें. ईरानी कहती है कि वो उनकी बात पर जवाब जरूर देंगी, लेकिन एक बार लोगों को फ्लाइट से उतर जाने दें.

वहीं, कांग्रेस नेता डिसूजा कह रहीं है कि ये समस्या सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि सभी की है. इसी दौरान फ्लाईट में एक महिला, केंद्रीय मंत्री को ‘हैप्पी बिहू’ विश करती है, जिसका वो भी जवाब देती हैं. अब इसपर कांग्रेस नेता डिसूजा क्या कहती हैं? डिसूजा कहती हैं कि हैप्पी बिहू बिना गैस, बिना स्टोव के. फिर स्मृति कहती हैं कि ‘आप झूठ न बोलें, आप गलत कह रही हैं. इसके बाद का वीडियो फ्लाइट के बाहर रैंप का है. यहां से ऐसा नजर आता है कि स्मृति ईरानी भी अब कांग्रेस नेता का वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं.

इस वीडियो पर लोगों का क्या है रिएक्शन?

इस पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि "आज टूट गया तो बचकर निकलते है, कल 'आईना' था तो रुक-रुक कर देखते थे’. उन्होंने कहा कि जब Cylinderella का हुआ 'सच्चाई' से सामना, तो 2014 की यादें उनकी भी ताजा हो गयी बहुत खूब डिसूजा जी. अब 'वक्त' है इन्हें हर गली-नुक्कड़ पर 'Acche Dino' का आईना दिखाने का..

वहीं, पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्विट करते हुए कहा कि एयरलाइंस में बैन होने के लिए तैयार रहिए @dnetta जी. इस सरकार के पास हर सवाल के लिए ऐसे ही जवाब हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×