कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया. सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में का उन्हें समाज सेवा, सामुदायिक भलाई और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति अत्यधिक जुनून रखने वाली महिला के रूप में याद किया.उन्होंने कहा कि टाइम्स ऑफ इंडिया ब्रांड के निर्माण में जैन के नेतृत्व को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार और दोस्तों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
पीएम मोदी ने कहा
‘टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं. सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए कदमों, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा.’
राहुल गांधी ने भी इंदु जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और टाइम्स ग्रुप के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कोविड से जुड़ी जटिलताओं के कारण इंदु जैन का गुरुवार को निधन हो गया, वह 84 वर्ष की थीं.
देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने मीडिया संस्थानों में से एक टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन हो गया है. बताया गया है कि कुछ दिन से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांसें लीं. इंदु जैन उन महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने अपनी उम्र की चिंता किए बगैर हमेशा काम को ज्यादा तवज्जो दी. वो देश की एक सफल बिजनेस वुमन थीं.
ये भी पढ़ें- टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का 84 साल की उम्र में निधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)